LPC जापलिंग रोड में येलो कलर डे मनाया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2024 16:29
- 238
PPN NEWS
रिपोर्ट , इज़हार अहमद
9 नवम्बर 2024
दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट की जापलिंग रोड शाखा में येलो कलर डे मनाया गया। इसमें नर्सरी व के.जी के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल में सभी बच्चे पीले रंग की वेशभूषा में आए।
आपको बताते चले कि पीले रंग के अंदर मन को बदलने की भी क्षमता होती है, और यह जीवन में शुभता का भी प्रतीक है। यह नकारात्मक विचार खत्मकर उत्साह का संचार करता है। इससे ज्ञान की प्राप्ति होने के साथ-साथ कु विचार भी दूर होते हैं ।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न वस्तुओं में पीले रंग का इस्तेमाल कर उनकी सुंदरता को बढ़ाया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा गीत और नाटक भी प्रस्तुत किए गए । बच्चों ने पीले रंग के फूल, तितलियां आम ,सूरज आदि बनाकर सभी का मन मोह लिया।
UP में 5 लाख से अधिक बच्चे निजी विद्यालयों ले रहे हैं शिक्षा
इस अवसर पर विद्यालय की संयुक्त निदेशिका फारेहा खान जी ने कहा यह रंग सौम्यता का प्रतीक है । पीला रंग ज्ञान और विद्या का रंग है। यह योग्यता ,एकाग्रता और मानसिक, बौद्धिक उन्नति का प्रतीक है जो मन में नए-नए स्वस्थ विचार पैदा करता है।
प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता जी ने पीले रंग का महत्व बताते हुए कहा कि जितनी खूबसूरत हमारी रंगीन दुनिया है, उतनी ही विलक्षण इन रंगों की दुनिया है। यह अपने आप में एक अद्भुत रंग है जो भावनाओं और अनुभूतियों का परिचायक है।
Comments