आखिर इंतजार की घड़ी खत्म, जिले में ब्लाक प्रमुख की सीटें घोषित
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 February, 2021 06:27
- 834

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 13-02-2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
आखिर इंतजार की घड़ी खत्म, जिले में ब्लाक प्रमुख की सीटें घोषित
मूरतगंज, नेवादा अनुसूचित जाति तो सरसवां, सिराथू सामान्य सीट घोषित, लिस्ट जारी
कौशाम्बी। आखिर इंतजार की घड़ी खत्म हो गई लोगों ने आस लगाए बैठे थे। ब्लाक प्रमुख की भी सीट घोषित हो ही गई। कहीं लोग खुश हो तो कहीं लोग निराश नजर आ रहे हैं। जिन लोगों ने पूरी तैयारी कर रखी थी उनके मंसूबे पानी फिर गया।
चायल- महिला पिछड़ी
नेवादा- अनुसूचित जाति
मंझनपुर- अनुसूचित जाति
मूरतगंज- अनुसूचित जाति
कौशाम्बी-पिछड़ी जाति
सरसंवा-सामान्य
सिराथू-सामान्य
कड़ा- महिला
Comments