आखिर इण्डियन ऑयल बरौनी पाइप लाइन से डीजल चोरी का हुआ पर्दाफाश

आखिर इण्डियन ऑयल बरौनी पाइप लाइन से डीजल चोरी का हुआ पर्दाफाश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 24/03/2021



रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



आखिर इण्डियन ऑयल बरौनी पाइप लाइन से डीजल चोरी का हुआ पर्दाफाश





अन्तर्राज्यीय चोरों द्वारा विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली इंडियन ऑयल की पाईप लाईन काटकर तेल चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश

 



कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व जनपद की इन्टेलिजेन्स विंग/सर्विलान्स टीम एवं घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत गठित एस0आई0टी0 को कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद की स्वाट टीम/सर्विलान्स टीम व थाना कोखराज की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है। 


इन्टेलिजेन्स विंग/थाना कोखराज पुलिस की सुयुक्त टीम देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध अपराधियों की सुरागरसी/पतारसी में मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि रोही पुल के ठीक नीचे इंडियन ऑयल पाईप लाईन से तेल चोरी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा संदिग्ध हालत में खड़े व्यक्तियों व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नं0-यू0पी0 79 क्यू 4102 व तेल टैंकर नं0-यू0पी0 78 सी0एन0 7232 को चारों तरफ से घेरकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर उसमें बैठे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं बारी-बारी से सभी अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग पाईप लाईन से तेल चोरी करते हैं एवं पूर्व में भी कई राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं हाल ही में थाना कोखराज क्षेत्र व जनपद कानपुर नगर में घटनाएं कारित कर चुके हैं एवं पुनः आज यहां से गुजरने वाली कानपुर-बरौनी पाईप लाईन से तेल चोरी की योजना बना रहे हैं। गिरफ्तार सदस्यों द्वारा किया गया यह कृत्य सरकारी उपक्रम को क्षति पहुंचाने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी विस्फोटक घटना होने से भारी तबाही व जनहानि हो सकती थी, जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न भी हो सकती थी एवं गिरोह द्वारा किये गये कई लाख लीटर तेल की चोरी से राष्ट्र की सम्पत्ति व अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार कई राज्यों में चारी की गयी है। थाना कोखराज क्षेत्र में गिरोह द्वारा घटना कारित करने के समय भारी मात्रा में तेल का रिसाव हुआ था, जिससे आम जनमानस में भय व्याप्त हो गया था। आस-पास के किसानों द्वारा खेती व सिंचाई किये जाने में हिचकिचाहट बरती जा रही थी। जिसको काफी प्रयास व समझाने-बुझाने के उपरान्त आम जनमानस सामान्य रूप से अपने खेतों में कार्य करने के लिए आने लगा । 



गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ करने के उपरान्त इनके गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए एक व्यवस्थित अपराध कारित करने की युक्ति का इस्तेमाल किया जाता है। घटना को अंजाम देने के क्रम में ग्रुप के सभी सदस्य आवश्यक वाहनों/उपकरणों के साथ किसी तय स्थान पर एकत्र होते थे। तदोपरान्त घटना कारित करने वाले हॉट स्पाट को चिन्हित करने की कार्यवाही की जाती थी। इस दौरान वाहन व उपकरणों के साथ हॉट स्पाट के आस-पास रोड की व्यवस्था, जहॉ से इनका तेल टैंकर आसानी से हॉट स्पाट पर पहुंच जाये, बिजली/ट्रान्सफार्मर की उपलब्धता हो तथा पर्याप्त रूप से झाड़ियाँ हों ताकि वे स्वयं को एवं अपने वाहनों को आसानी से छिपा सकें। हॉट स्पाट चिन्हित करने के उपरान्त लोहे की बड़ी रॉड की सहायता से पाईप लाईन का पता लगा लेते थे। तदोपरान्त रात के समय उचित समय का निर्धारण करते हुये अपने समस्त वाहनों (टैंकर/कार) तथा पाईप लाईन को काटने वाले उपरकणों को साथ लेकर हॉट स्पाट पर पहुंच जाते थे। कुछ सदस्य नजर रखने के लिए रोड और खेतों की तरफ तैनात रहते थे । कुछ सदस्य टैंकर तथा कार पर सवार रहते थे। ग्रुप के लीडर समेत कुछ ट्रेण्ड सदस्य हॉट स्पाट पर रहकर खुदाई कर तेल की पाईप लाईन में बर्मा एवं अन्य उपरकणों की मदद से ड्रिल करके पाईप की सहायता से भारी मात्रा में तेल को अपने लाये हुये टैंकर में भर लेते थे तथा ड्रिल किये स्थान को वाल्व की सहायता से बन्द कर अपने वाहनों से हॉट स्पाट से निकल जाते थे। घटना कारित करने के बाद भी ये लोग हॉट स्पाट की रेकी करते रहते थे । 



गिरफ्तार हुए अभियुक्त अवधेश कुमार दूबे पुत्र जगदेव प्रसाद दूबे निवासी ग्राम बह्म नगर थाना कोतवाली व जनपद औरैया। भगवानदीन राजपूत उर्फ भक्ति पुत्र जवाहर लाल निवासी ग्राम नया पुरवा थाना दिबियापुर जनपद औरैया।अनिल यादव उर्फ रिंकल पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम असवी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात। (ग्रुप लीडर) भोपाल सिंह बोरा उर्फ गोपाल उर्फ जगदीष सिंह बोरा पुत्र शिव सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम सेमला कन्या ढोली गांव नैनीताल सेमल कन्या नैनीताल, उत्तराखण्ड। हाल पता-मकान नं0-03 डी-12/02, रूपाली एन्क्लेव कराला उत्तर पष्चिम, दिल्ली। देवेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र ष्याम सिंह निवासी ग्राम गबकापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया। 

अनिरूद्ध सिंह उर्फ संजू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम गबकापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया। बृज मोहन उर्फ बिट्टू यादव पुत्र रामऔतार यादव निवासी ग्राम गुमानी का पुरवा थाना दिबियापुर जनपद औरैया।

उक्त अभियोग में अन्य वांछितों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *