प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया ।

प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया ।

Prakash Prabhaw News

प्रतापगढ़ ।

देश के प्रमुख ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज जनपद में अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े हुए कर्मचारियों व मजदूरों ने अपने अपने कार्य स्थलों पर नारे लगाते हुए प्रतिरोध किया एवं अखिल भारतीय आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की दिन में करीब 1:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ के तत्वावधान में प्रतीक स्वरूप दर्जन भर लोगों ने श्रमिक नेता हेमन्त नन्दन ओझा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमें मांग की गई कि आयकर न देने वाले सभी परिवारों को कोविड-19 के अंतर्गत प्रतिमाह 75 सो रुपए दिए जाएं ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जरूरतमंद सभी व्यक्तियों को 10 किलो प्रति यूनिट अनाज प्रतिमाह मुफ्त दिया जाए, मनरेगा में 200 दिन काम दिया जाए और उन्हें मजदूरी रुपए 500 प्रतिदिन दिया जाए, उत्तर प्रदेश में स्थाई श्रम समिति का गठन किया जाए ,काम के घंटे बढ़ाने सहित सभी श्रमिक विरोधी श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लिया जाए, रेलवे कोयला रक्षा बैंक बीमा बिजली सहित तमाम सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के निजीकरण को रोका जाए ,सभी के लिए स्वास्थ्य हेतु कानून बनाया जाए और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत किया जाए ,कोरोना से मुकाबला कर रहे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों जैसे डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मचारी आंगनबाड़ी आशा बैंक कर्मी पुलिस आदि को आवश्यक सुरक्षा उपकरण आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाए, प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक सुरक्षित निशुल्क भेजने के व्यवस्था की जाए ,केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मालिकों से मजदूरों को लॉकडाउन के समय का वेतन दिलाया जाए,इसके अलावा स्थानीय  मांगों का भी एक ज्ञापन दिया गया जिसमें जनपदीय श्रम बंधु की बैठक बुलाए जाने विद्युत विभाग में लाकडाउन समय में भी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने का विरोध करते हुए वेतन दिलाए जाने ,दिहाड़ी मजदूर जो नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उन्हें शासन द्वारा घोषित 3 माह तक ₹1000 देने की घोषणा का पालन किए जाने ,श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को जिनके खातों में पैसा नहीं गया है भेजे जाने की मांग की गई है प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा मंत्री एन पी मिश्रा ,उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राम सूरत ,जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के संरक्षक  आर बी सिंह, राजमणि पांडे, आरडी यादव, सुरेश शर्मा ,मंगल सिंह, बाबूलाल, मनोज पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *