नहुष संस्था द्वारा सहभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 January, 2025 22:42
- 142

नहुष संस्था द्वारा सहभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रिपोर्ट - आरिफ मंसूरी
लखनऊ की प्रसिद्ध संस्था नहुष द्वारा आंग्ल नववर्ष 2025 पर सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें नहुष की रामायण कमेटी के सदस्यों, रक्तदाताओं, व स्वयंसेवकों हेतु तहरी भोज/सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवियों,पत्रकारों,अधिवक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया तथा बुजुर्गों को भी भोज पर बुलाया गया!
16 बार लगातार रक्तदान करने वाले लखनऊ के अमित द्विवेदी, आचार्य अनिल त्रिवेदी, डॉक्टर गुंजन शुक्ला,पंकज मिश्रा, नवीन मिश्रा, उद्धव मिश्रा,यशवीर सिंह एडवोकेट आदि को जनसेवी कार्यों हेतु नहुष के स्वयंसेवक शैलेंद्र सिंह दीपू,योगेश बाजपेई,विकास सिंह व नहुष के सचिव डॉ रामराजन द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया!
नहुष संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट देवेश बाजपेई ने बताया कि हमारी संस्था जो जनसेवा के विविध कार्यों में सक्रिय है के द्वारा स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु 2012 में सहभोज आयोजन की शुरुआत की गई थी, इस बार यह 251 वा सामूहिक आयोजन था इसके अतिरिक्त अच्छे रेस्टोरेंट में भी पार्टियां आयोजित की जाती हैं!
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ प्रमोद वर्मा,सर्वेश बाजपेई आदि नहुष स्वयंसेवक, पत्रकार अरुण चतुर्वेदी तथा नहुष के अध्यक्ष देवेश बाजपेई उपस्थित थे!
Comments