फर्जी किसान खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार,भेजा जेल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2025 21:46
- 237

फर्जी किसान खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार,भेजा जेल
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर निगोहां क्षेत्र के उदयपुर गांव की एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर 31लाख रूपये हड़पने वाले शातिर जालसाज राजेश चन्द्र पांडे निवासी गणेशनगर थाना कैंट जनपद प्रयागराज को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया तहसील क्षेत्र के उदयपुर गांव में स्थित एक बेशकीमती जमीन को राजेश कुमार पांडे व उनके बेटे संस्कार पांडे ने अपने साथियो के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी किसान खड़ा कर अवधेश सिंह निवासी आवाजापुर जनपद चंदौली को रजिस्ट्री कराकर 31लाख 18हजार रूपये हड़प लिये थे।पीड़ित अवधेश सिंह को अपने साथ जालसाजी का पता चला तो उसने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी जिसके बाद मोहनलालगंज कोतवाली में जालसाज पिता-पुत्र समेत उसके साथियो के विरूद्व धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी थी।गुरूवार को पुलिस टीम ने शातिर जालसाज राजेश चन्द्र पांडे निवासी गणेशनगर थाना कैंट जनपद प्रयागराज को उसके लखनऊ के सुशान्तगोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित आवास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी के बेटे संस्कार पांडे को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अन्य फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Comments