300 वानर सेना को शिव भक्तों ने केले खिलाए
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 May, 2020 01:22
- 3965

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
28/05/20
300 वानर सेना को शिव भक्तों ने केले खिलाए
लखनऊ से 45 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक भौरेश्वर मंदिर के समक्ष लगभग 300 वानर सेना को शिव भक्तों ने 150 दर्जन केले खिलाए।
मंदिर के पट बंद होने की वजह से बाहर से ही भोलेनाथ के दर्शन किए तथा भोलेनाथ से प्रार्थना की कि कारोना जैसी बीमारी से हमारे देश को मुक्ति दिलाएँ।
मंदिर बंद होने की वजह से मंदिर के समक्ष लगभग 300 बंदरों को भोजन नहीं मिल पा रहा था,वानर सेना ने जी भर कर केला खाकर अपना पेट भर।
शिव भक्तों में मुख्य रूप से सतवीर सिंह राजू,संजय दयाल,सुनील वैश,राजेश शर्मा,रविंद्र वैश तथा रणवीर सिंह ने वानर सेना को भोजन कराया।

Comments