3 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे हुआ ढेर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 November, 2020 17:00
- 3109

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
आजमगढ़
3 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे हुआ ढेर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने एक 3 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे को ढेर कर दिया है। सूर्यांश पर जल्द ही में एक दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव राम जयते की हत्या के साथ 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सरायमीर थाना अंतर्गत शेरवा गांव के पास एक घर में सूर्यांश के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद एनकाउंटर में उसे मार गिराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सरायमीर थाना अंतर्गत शेरवा गांव के पास एक घर में दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी। वहाँ सूर्यांश एक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। इस सटीक सूचना पर कई थानों की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की जैसे ही सूर्यांश को इस घेराबंदी की भनक लगी उसने पुलिस पर क्रास फायरिंग शुरू कर दी।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे पर अब तक जोन द्वारा 1 लाख और शासन द्वारा 2 लाख का इनाम घोषित किया गया था। कुल मिलाकर ये 3 लाख का इनामी बदमाश था। इस अपराधी के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर से निश्चित तौर पर जिले ही नहीं पूरे पूर्वांचल में अपराध पर अंकुश लगेगा।

Comments