जनपद में मिले 3 कोरोना पाजिटिव मरीज, इलाज जारी : सीएमओ
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 May, 2020 20:09
- 2420

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जनपद में मिले 3 कोरोना पाजिटिव मरीज, इलाज जारी : सीएमओ
रायबरेली। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा द्वारा जानकारी दी गई है कि जनपद के डलमऊ स्थित कुरौली एक व्यक्ति जो ट्रक क माध्यम से मुम्बई से आया था जिसकी स्वास्थ्य परीक्षण व कोरोना वायरस की जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया है जिसे इलाज के लिए लखनऊ रिफर किया गया है। हरचन्दपुर के चौहनिया व खीरों क पाहों एक-एक व्यक्ति जो मुम्बई से आये थे दोनो व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जांचोपरान्त कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर इलाज के लिए एल-1 रेयान इंटरनेशनल स्कूल क्वारंटाइन सेन्टर में भेजा गया है। इलाज जारी है। इसके साथ रहने वाले 15 लोगों को भी क्वारंटाइन कराया गया है। जनपद में अबतक एक मृत्यु, रिकवर्ड केस 48, पाजिटिव 61 मरीज में 12 एक्टिव मरीज अवशेष है जिनका इलाज जारी है।
Comments