236 मरीजों को आप्रेशन के लिए किया गया चिन्हित

236 मरीजों को आप्रेशन के लिए किया गया चिन्हित

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-14-02-2021


संवाददाता-अनिल कुमार



236 मरीजों को आप्रेशन के लिए किया गया चिन्हित दोआबा विकास एवं उत्थान समिति 28 वर्षों से कर रही निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


कौशाम्बी।दोआबा विकास एवं उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में  शनिवार को 9 सौ बीस लोंगो के आंखों की जांच की गई। 236 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन प्रयागराज में शीघ्र किया जाएगा। मरीजों के आने जाने, खाने-पीने व रहने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।दोआबा विकास एवं उत्थान समिति सन 1995 से करारी में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हर साल करती चली आ रही है। शनिवार को शिविर का 28वां वर्ष था।


करारी के एक गेस्ट हाउस में मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज के प्रिंसपल व  मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक ,वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह के निर्देशन में उनके सहयोगी वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों के आंखो की जांच की गई। 920 लोगो की आंखों की जांच हुई।जांच में मोतियाबिंद के 236 मरीज पाए गये। इन मरीजों को शीघ्र ऑपरेशन प्रयागराज में किया जाएगा। 


कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था के सचिव परवेज़ रिज़वी ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर बॉम्बे मर्केंटाइल बैंक के चेयरमैन श्री ज़ीशान मेंहदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आनंद शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी राज नाथ राम, चिकित्साधीक्षक जिला अस्पताल कौशांबी डॉ दीपक सेठ ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।


मरीजों की आंखों की जांच करने वाले मुख्य चिकित्सकों में वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर विविधेश श्रीवास्तव, डॉ एसएस सिन्हा, डॉ मुनींद्र, डॉ पी पांडेय, डॉ जितेंद्र, डॉ दावर डॉक्टर सूरज, डॉ शाश्वत, डॉ महक, डॉ श्वेता, डॉ शेखर, डॉ विनीत व डॉ जमीर के द्वारा की गई। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार यादव, सदस्य अख्तर अहमद, ब्लॉक प्रमुख मंझनपुर हरीमोहन यादव, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख शिव सिंह, अशर्फी लाल शास्त्री, प्रधान पचंभा चन्द्रभान यादव, बॉम्बे मर्केंटाइल बैंक के डायरेक्टर अरशद खान, बड़े लाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *