222 जोड़े शुरू करेंगे नई जिंदगी, आज लेंगे सात फेरे
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 June, 2022 10:37
- 632

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।10/06/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
222 जोड़े शुरू करेंगे नई जिंदगी, आज लेंगे सात फेरे
कौशाम्बी। नवी मंडी ओसा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 222 जोड़ो की शादी कराई जाएगी। विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के लिए आये हुए आवेदनों का सत्यापन करने के साथ ही वैवाहिक समारोह कराने की तैयारी कर ली है। समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद विनोद सोनकर समेत अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देगे।
गरीबो की बेटी की शादी में किसी से कर्ज नही लेना पड़े,इसके लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को योजना के तहत प्रथम चरण में 222 जोड़ो की शादी नवीन मंडी ओसा में कराई जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद विनोद सोनकर पहुँचकर वर-वधू को आशीर्वाद देगे।
Comments