24 घंटे में मिले 114 कोरोना पॉजिटिव, 85 स्वस्थ हुए
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 July, 2020 20:06
- 1919

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
गौतमबुद्ध नगर
24 घंटे में मिले 114 कोरोना पॉजिटिव, 85 स्वस्थ हुए
- 114 कोरोना के नए पॉज़िटिव मरीज मिले, कुल संक्रमित की संख्या 4912 पहुंची।
- 85 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे, 4145 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
- 719 लोग का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में चल रहा है
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के लिए मंगलवार का मिलाजुला रहा। बीते 24 घंटे में 114 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4912 हो गई है। हालांकि 85 लोगों ने कोरोना को परास्त प्रशासन को सुकून दिया। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 114 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 4912 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 40 हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। बीते 24 घंटे में 85 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। कोरोना को हराने के बाद वे अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4145 हो गई है। जबकि 719 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
Comments