कंप्यूटर हैंग होने पर हम उसे रिफ्रेश करते हैं उसी प्रकार इस प्रकार के आयोजन में लोगों से मिलकर यादें ताजा हो गई : ठाकुर धीरेन्द्र सिंह

कंप्यूटर हैंग होने पर हम उसे रिफ्रेश करते हैं उसी प्रकार इस प्रकार के आयोजन में लोगों से मिलकर यादें ताजा हो गई : ठाकुर धीरेन्द्र सिंह

PPN NEWS

कंप्यूटर हैंग होने पर हम उसे रिफ्रेश करते हैं उसी प्रकार इस प्रकार के आयोजन में लोगों से मिलकर यादें ताजा हो गई : ठाकुर धीरेन्द्र सिंह 


-आयोजन में शारीरिक दूरी तो नज़र आई, पुराने साथी से रूबरू होने का शुकून और दिल खोल कर अपनी बात रखने के मानसिक जुड़ाव दिखा 

तेज रफ्तार ज़िंदगी की व्यस्तता और रोज़मर्रा की आपाधापी और महामारी के प्रकोप के चलते लोगो को रूबरू होकर दुख-सांझा करने का मौका कम मिल पाता है, जिसके कारण है आज तनाव, अवसाद लोगो की जिंदगियाँ छिन रहा है। हालांकि सोशल मीडिया से हमारे दिल तो एक-दूसरे जुड़े है और हम दुख-दर्द भी सांझा करते है। इस बनावटी सोशल मीडिया दुनिया में वो बात नहीं है, जो शुकून आंखो से आँख मिला कर रूबरू हो कर दुख-सांझा करने और कंधे पर हाथ रह ये कहने में मिलता है डोन्ट वरी ...मै हूँ न। एक ऐसा प्रयास संगी-साथी-समागम के मध्यम से  नोएडा के सेक्टर 6 एनईए सभागार में किया गया, जहां पुराने साथी से रूबरू हुए और अपनी बात कही साथ ही  दूसरे साथियो की बातों को सुना। 

महामारी के प्रकोप के चलते संगी-साथी-समागम के आयोजन में शारीरिक दूरी तो नज़र आ रही थी, पुराने साथी से रूबरू होने का शुकून और दिल खोल कर अपनी बात रखने के मानसिक जुड़ाव चेहरे पर नज़र आ रहा था। जेवर से विधायक ठाकुर धीरेन्द्र ने कहा इस प्रकार के आयोजन जीवन को रिफ्रेश करते है। जिस प्रकार कंप्यूटर हैंग हो जाता है और हम उसे रिफ्रेश करते हैं उसी प्रकार आप सभी लोगों से मिलकर बहुत सारी यादें ताजा  हो गई है।

कार्यक्रम का आरंभ डीडी न्यूज के एंकर रिपोर्टर निखिल सिंह ने की और संगी-साथी-समागम को एक सार्थक प्रयास बताया, इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री बताया की किस प्रकार उन्होने अपने पत्रकारिता की शुरुआत की और किस प्रकार की परेशानिया झेलनी पड़ी। इस अवसर विपिन मल्हन, महेश सक्सेना, उषा ठाकुर, अनूप खन्ना, देवेंदर अवाना, वेदपाल चौधरी, रीता यादव, मनीष चौरसिया, सुरेश चौधरी, निशात राघव, सुबोध कुमार, ईश्वर, मोहम्मद युसुफ और मुकुल वाजपेयी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन, अशोक श्रीवास्तव ने किया और लोगो को उपस्थित होने पर अल्पना पारिख धन्यवाद दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *