दबंगो ने कोटेदार को गोली मारकर किया घायल ट्रामा सेन्टर लखनऊ में चल रहा इलाज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
दबंगो ने कोटेदार को गोली मारकर किया घायल ट्रामा सेन्टर लखनऊ में चल रहा इलाज।
शाहगढ़-अमेठी
देर शाम खेत से घर वापस आ रहे कोटेदार को दंबगो ने गोली मार दी, आनन फानन में परिजन नजदीक सी एच सी ले गये। जहाँ उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। हालत की गम्भीरता देख जिला अस्पताल ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज के कसरावा के कोटेदार मुख्तार अली पुत्र छन्ने रविवार देर रात्रि लगभग 10 बजे खेत से घर वापस आ रहे थे। गाँव पहुँचते ही पहले से घात लगाकर विपक्षियो ने असलहे से फायर कर दिया। जिससे गश खाकर वह जमीन पर गिर पड़े। गोली पैर में लगी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे, तब तक आरोपी भाग चुके थे। परिजनों ने कोटेदार मुख्तार को नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ ले गये। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी नाजुक हालत देख ट्रामा सेंटर को रिफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कोटेदार की पत्नी जुबैदा ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये जिला के उच्च अधिकारी भी पहुच रहे है। गाँव मे किसी तरह का भय न हो इसके लिये जिले के कई थानों की फोर्स मौजूद है। विदित हो कि पत्नी जुबैदा के मुताबिक की उनके पति मुख्तार का गाँव के ही सुरेश, विजय, पवन से 14 मई को गुटखा खाकर थूकने को लेकर दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमे कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षो के दर्जनों लोगों को पाबंद किया था। जिसकी खुन्नस विपक्षीगण रखते थे। कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को धर पकड़ की कार्यवाही की जा रही है। सभी आरोपी जल्द ही जेल में होंगे।
सरवर अली की रिपोर्ट
Comments