मंहगाई के साथ बेरोजगारी जैसे संकट से भी जूझ रहा है युवा-गुलशन यादव

मंहगाई के साथ बेरोजगारी जैसे संकट से भी जूझ रहा है युवा-गुलशन यादव
PPN NEWS
प्रतापगढ 

17.02.2022

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


महंगाई के साथ बेरोजगारी जैसे संकट से भी जूझ रहा युवा-गुलशन यादव 



प्रतापगढ जनपद के विधान सभा क्षेत्र कुण्डा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने कहा है कि अगर खाने पीने की चीजें इसी तरह महंगी होती रहीं तो आम आदमी का गुजारा कैसे चलेगा वह भी उस हालत में जब देश महंगाई के साथ बेरोजगारी जैसे संकट से भी जूझ रहा हो। केंद्र और राज्य सरकारें भले ही दावा करती रहें कि लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है पर हकीकत तो किसी से छिपी नहीं है!ऐसे में महंगाई और ज्यादा तकलीफदेह बनती जा रही है। रसोई गैस सिलेंडरों के दाम से लेकर पेट्रोल, डीजल,सरसों का तेल रिफाइंड, चावल तक के दाम जिस स्तर पर बने हुए हैं वह भी आग में घी का काम कर रहे हैं!

लंबे समय से महंगाई का जो रुख बना हुआ है उसे कहीं से भी अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता। मध्यमवर्ग और गरीब तबके के लिए तो खासतौर से पिछले दो साल में देश के परिवारों की आमदनी में खासी गिरावट आई है! साफ है कि लोगों के पास पैसा ही नहीं है खर्च करने को जिनके पास बचा खुचा होगा भी तो वे भी भविष्य के खौफ को लेकर खर्च करने से बच रहे हैं। ऐसा भी नहीं कि सिर्फ खाने पीने की चीजें ही महंगी हो रही हैं, कपड़े ईंधन बिजली परिवहन क्षेत्र तक में दाम थमने का नाम नहीं ले रहे! खुदरा क्षेत्र में गैर खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ना इसलिए भी चिंताजनक है कि इनके दाम एक बार बढ़ जाने के बाद नीचे नहीं आने वाले।

सामान बनाने की लागत का बोझ कंपनियां ग्राहकों से ही वसूलती हैं एक और संकट है और वह है दुनिया में महंगा होता कच्चा तेल इन दिनों यूक्रेन को लेकर बने तनाव से भी यह महंगा होता जा रहा है! फिर विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता!केंद्र और राज्य सरकारें इतनी दयालु हैं नहीं कि पेट्रोल डीजल पर आम जनता को कोई भारी राहत देकर महंगाई की मार से बचा लें! जाहिर है आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी ही।ऐसे में अगर आवाम को मंहगाई से राहत दिलाने का काम केवल समाजवादी पार्टी ही कर सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही  मंहगाई,बेरोजगारी,किसानों की समस्या के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।ऐसे में जनमानस का भारी समर्थन मिल रहा है।और आने वाले दिनों में सपा की सरकार बनने पर आमजनमानस को भारी राहत दी जाएगी।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *