विधायक के नेतृत्व में नाविकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 9 November, 2021 23:14
- 4274

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
विधायक के नेतृत्व में नाविकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कौशाम्बी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नाविक मजदूर निषाद समाज के लोग जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। निषाद समाज के सभी नाविकों ने मांग किया है कि अगर एनजीटी के तहत हमारी नाव नहीं चल सकती तो बालू माफियाओं के सूर्यास्त होने के बाद बड़ी-बड़ी यंत्र पोकलैंड जेसीबी भी नहीं चलने दिया जाए। नाविकों ने मांग करते हुए कहा कि एनजीटी के तहत नाविक अपने नाव से बालू एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा सकता है। सभी एकत्र निषाद समाज ने कहा कि अगर किसी भी तरह का यंत्र बालू माफियाओं ने चलाया तो उसके लिए हम आंदोलन करने के लिए तैयार है साथ ही विधायक संजय कुमार गुप्ता ने नाविकों का पक्ष रखते हुए कहा कि हम सरकार से आपका पक्ष रखते हुए मांग करेंगे कि नाविकों की भी रोजी रोजगार चलना चाहिए जिससे वह भुखमरी की कगार पर ना पहुचे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने नियमों के सापेक्ष सहयोग करने का भरोसा दिलाया इस मौके पर मुख्य रूप से नाविक संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार निषाद, निषाद कुमार बजरंगी, राजेंद्र निषाद, लालचंद निषाद, शिवदयाल निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments