विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक व छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 14 November, 2021 23:21
- 4191

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 14-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक व छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
कौशाम्बी। विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मुख्यालय में स्कूली छात्रों और शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी रैली निकालकर विधिक साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया है आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को विधिक साक्षरता से जागरूक किया गया है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डॉ रिज़वी कालेज आफ लॉ के समस्त छात्र व शिक्षकगणो के द्वारा जनपद न्यायालय परिसर से मंझनपुर ब्लाक तक प्रभातफेरी रैली निकाली गयी, कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेश कुमार मिश्र द्वारा प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रभात फेरी रैली का आयोजन जनपद मुख्यालय के न्यायालय परिसर से शुरू हुआ रैली में शामिल छात्र शिक्षकों द्वारा विधिक साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा था यह रैली मंझनपुर मुख्यालय के ब्लॉक परिसर तक पहुंची कार्यक्रम में डॉ रिज़वी कालेज ऑफ लॉ स्व जनार्दन प्रसाद इंटर कालेज श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं एंव शिक्षकगणों द्वारा हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया इस मौके पर सुनील मौर्या संजय मिश्रा अजय पाल रावेंद्र कुमार अनूप कुमार मोहित कुमार राहुल कुमार बृजेश कुमार सूरज पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments