सपा सरकार बनाने के लिए सुशीला सरोज और अम्बरीष पुष्कर आए साथ
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
सपा सरकार बनाने के लिए सुशीला सरोज और अम्बरीष पुष्कर आए साथ
जनता से की साईकिल पर वोट देने की अपील  
मोहनलालगंज, लखनऊ
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने शुक्रवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के बिन्दौआ स्थित सपा कार्यालय पर गौरा और हुलासखेड़ा सेक्टर की बैठक के उपरांत दखिनाशेखपुर, उतरावां, मीरखनगर, लालपुर, कनकहा समेत आधा दर्जन से अधिक गांवो में सपा कार्यकर्ताओं संग डोर टू डोर जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान सुशीला सरोज ने लोगों से मिलकर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को जाना और उससे छुटकारा दिलाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा इसके अलावा बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि गरीब निर्धन परिवारों की लड़कियों की शादी विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में गरीब निर्धन परिवारों के बच्चों की शिक्षा जारी रखने में आर्थिक मदद की जाएगी। जरुरतमंद पीड़ित परिवारों को की मदद एवं न्याय दिलाना ही मेरा मकसद है।
बैठक में मौजूद विधायक अम्बरीष पुष्कर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से मोहनलालगंज विधानसभा के सुनहरे भविष्य के लिए आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी और सुशीला सरोज को वोट देने की अपील की। वहीं सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहनलालगंज क्षेत्र में कन्या डिग्री कालेज और ओवरब्रिज बनवाने के साथ ही नगराम-गंगाराम मार्ग बनवाए जाने की बात कही।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता वीर बहादुर सिंह, अमरपाल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अमरेंद्र यादव बाबा, उमेश वर्मा, श्रवण यादव एडवोकेट, अनिल पासी, नवनीत सिंह, आई.पी. सिंह, अरूण यादव, उमाशंकर, लाल बहादुर यादव, त्रिलोकी यादव, मनोज यादव, दिनेश लोधी, विपिन यादव, सतीश गुप्ता, जानिसार मुन्ना, शैलेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, राहुल सोनी, मुलायम यादव, गुलाम मोहम्मद व किशन यादव समेत काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments