सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुशीला सरोज को जिताने की अपील

सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुशीला सरोज को जिताने की अपील

PPN NEWS

सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुशीला सरोज को जिताने की अपील


मोहनलालगंज, लखनऊ।


मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के मऊ गांव में समाजवादी पार्टी के  कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक सुर से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को जिताने की अपील की।


सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दादा जगदीप सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 2022 में सपा की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है इसके लिए आप सभी पूरी ताकत और एकजुटता के साथ सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश की सबसे बड़ी संसद में पहुंचाने का काम करिए।



सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कालीचरन सोनकर ने भाजपा सरकार को विफल सरकार करार देते हुए आने वाली 23 फरवरी को साइकिल वाला बटन दबाकर सुशीला सरोज को भारी बहुमत से जिताने और प्रदेश में अखिलेश सरकार बनाने की अपील की। वहीं सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने बेरोजगारी महंगाई तथा भ्रष्टाचार से भरी भाजपा सरकार को पराजित करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली जातिवादी पूंजीवादी हैं इस भाजपा सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, नौजवानों तथा महिलाओं का अपमान व शोषण ही नहीं किया गया बल्कि प्रदेश में तनाव और नफरत का माहौल भी पैदा किया है।


उन्होंने जुमलेबाजों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत प्रतिभाग कर वोटिंग मशीन पर चौथे नंबर पर बने साइकिल के निशान को दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वहीं सपा के निवर्तमान विधायक अंबरीष पुष्कर ने आरोप लगाया कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों को सरकार ने नहीं निभाया। वर्तमान सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं है। जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत ने कार्यकर्ताओं का स्वागत कर सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को जिताने की अपील की।



कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिव सागर यादव व दिनेश लोधी ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह, सपा नेता लालबहादुर यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अमरेंद्र यादव बाबा, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव मनीषा साहा, जिला सचिव सरोज यादव, जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, विधानसभा प्रभारी अर्चना रावत, विपिन यादव, सतीश गुप्ता, शिवसागर लोधी, अशोक वर्मा, राहुल सोनी, मोहम्मद रहीश, नितुल शर्मा, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *