BJP ने कानपुर से सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी किया घोषित

PPN NEWS
कानपुर
Report - Shamim Farooqui
कानपुर (PPN NEWS) 213, सीसामऊ उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई। उप्र की कानपुर की टिकट पर बीजेपी मे चले मंथन मे कई उतार चड़ाव आये और कई बैठकों के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक उम्मीदवार अपनी टिकट के जुगत मे मे दौड़ मे लगे थे जिसमे कई पूर्व विधायक से लेकर पदाधिकारी दौड़ मे थे।
टिकट के सायंश को खतम कर बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी के लिए यह सीट जीतना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। वहीं, सपा ने इस सीट पर नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है। नसीम पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी है। सीसामऊ सीट पर वर्षों से सपा का ही कब्जा रहा है।
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी दो बार विधायक रहे। इसके बाद लगातार इरफान सोलंकी विधायक बनते आ रहे है। हालांकि बीते दिनों जीआईसी मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा कर सीसामऊ की जनता को साधा था।
Comments