शिकायतों के निवारण में लापरवाही न करें अधिकारी- कल्पना सोनकर

शिकायतों के निवारण में लापरवाही न करें अधिकारी- कल्पना सोनकर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 22/09/2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

असि0 ब्योरों कौशाम्बी




शिकायतों के निवारण में लापरवाही न करें अधिकारी- कल्पना सोनकर


जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनसुनवाई में सुनी फरियाद,  


कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने प्रत्येक बुधवार की तरह जन सुनवाई का आयोजन किया है, जनसुनवाई के दौरान आम जनमानस की 158 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 34 शिकायतों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है।

जिला पंचायत कार्यालय में प्रत्येक बुधवार की तरह आज जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने जनसुनवाई किया है, जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आये हुए फरियादियों की समस्याओं से मुखातिब हुई है। अध्यक्ष के सामने अवैध कब्जे के शिकायती आयी है, जिसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। जनसुनवाई में 158 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें हैंडपम्प, रास्ता व मारपीट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने 34 शिकायतों को तत्काल अधिकारियों से वार्ता करते हुए निस्तारित किया है, शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है।  


इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर, मण्डल अध्यक्ष महेश लोधी, धर्मेन्द्र सरोज क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा, नरेन्द्र चौधरी, पुष्प राज सिंह, गोरे लाल प्रजापति, अजय सिंह, दीपा श्रीवास्तव, गोलू, जितेन्द्र सहित काफी लोग मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *