सेवा भाव से आमजन की सेवा करना संगम यूथ फाउंडेशन का उद्देश्य

सेवा भाव से आमजन की सेवा करना संगम यूथ फाउंडेशन का उद्देश्य
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
आज संगम यूथ फाउंडेशन केंद्रीय कार्यालय कटरा मेदनीगंज में आए हुए संसदीय क्षेत्र के समस्त ग्राम सभा अध्यक्षों ,सक्रिय सदस्यों की बैठक को संबोधित किए सरंक्षक के रूप में प्रतापगढ़ भाजपा सांसद मा.संगमलाल गुप्ता व संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता।संगठन का उद्देश्य ग्राम सभा तक युवाओं को सामाजिक, राष्ट्रवादी,की भावना को प्रोत्साहित करना हैं।इस दौरान संगम यूथ फाउंडेशन के आवेदन पत्र का नया प्रारुप कार्यकार्यकर्ताओ के बीच रखा गया ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए प्रतापगढ़ भाजपा सांसद मा.संगमलाल गुप्ता संग व संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता।बैठक में रानीगंज से प्रतिनिधि मदन गुप्ता, जमीदार दुबे , विश्वनाथ गंज विधानसभा से प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता,रामपुर खास से प्रतिनिधि बब्लू मिश्रा, राजकुमार सिंह प्रतिनिधि, समेत सैकड़ों की संख्या में संगम यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments