संगम यूथ फाउंडेशन के अभियान 2020-21 में हर ग्राम सभा हो छाया वान

PPN NEWS
10/10/2020
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
संगम यूथ फाउंडेशन के अभियान 2020-21 में हर ग्राम सभा हो छाया वान
आज सदर व पट्टी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा- सकरा (सोनवा बहार) ,ग्राम सभा- वारिकला में आमजन क बीच जनसमस्याओं से रूबरू हुए संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता।साथ ही विकास सहित अन्य मुद्दे पर पर चर्चा किए ।युवाओं को अपने ग्राम सभा की समस्याओं को लेकर आगे आना चाहिए जिससे वह अपने ग्राम सभा की समस्याओं को अपने नेता के माध्यम से जल्द से जल्द समाधान करा सके!ग्राम सभा- सकरा पट्टी से संगम यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष के रूप में शिव कुमार पटेल व उपाध्यक्ष के रूप में राम चन्द्र सरोज साथ ही ग्राम सभा-वारिकला से लालजी वर्मा को संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष नियुक्त किए।युवा शक्ति को आगे बढ़ाना उनके अंदर समाज सेवा, राष्ट्र सेवा को बढ़ाना ही ,गरीब, असहाय, शोषितों को सहारा देना ही संगम यूथ फाउंडेशन का संकल्प हैं।माताओं, बहनो,बड़े बुजुर्गों के बीच जाकर आशीर्वाद लिए ।ग्राम सभा-सकरा सोनवा बहार व ग्राम सभा-वारी कला में वृक्षारोपण कर युवाओं, आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील किए।काम तो होगा ही बस आप आगे आएं, व अपनी बात तो हमतक पहुचाएं।इस दौरान ग्राम सभा-सकरा सोनवाबहार में विन्देश्वरी पटेल, अनिल सरोज बीडीसी, रामचन्द्र सरोज भूत पूर्व प्रधान, बृज मोहन वर्मा, अशोक वर्मा अहमद, वंश सरोज डॉ पप्पू साहब, एवं ग्राम सभा-वारी कला में संजय पटेल, लालजी पटेल,राधेश्याम, दुर्गेश मिश्रा दुःखी राम यादव, हवन गुप्ता रितेश गुप्ता,बालकृष्ण साहू , कमलेश गुप्ता, डीएम ,समेत समस्त भाजपा, संगम यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारि व कार्यकर्ता आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments