बिजली, डीजल एवं शासकीय नियमों से किसान परेशान- सुनील सिंह

बिजली, डीजल एवं शासकीय नियमों से किसान परेशान- सुनील सिंह

prakash prabhaw news


बिजली, डीजल एवं शासकीय नियमों से किसान परेशान- सुनील सिंह

डीजल के दाम लगातार बढ़ने से किसानों की फसलों की लागत बहुत बढ़ गई है। एक तरफ सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बात करती है। अन्नदाता किसानों के हितों की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं परंतु जनप्रतिनिधि मंत्री खुद को किसान का बेटा निरूपित करते हैं लेकिन हकीकत में अन्नदाता किसान अनेक कारणों से बुरी तरह परेशान है श्री सिंह ने कहा कि डीजल के रेट बढ़ जाने से किसानों के खेतों में ट्रैक्टर चलाने में परेशानी होती है इसी तरह सिंचाई भी किसान डीजल पंप के माध्यम से करते हैं डीजल के दाम आसमान पर होने से फसलों में खेती की लागत बढ़ती है और दूसरी तरफ डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतें भी आम उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं।  तीन माह पहले लॉकडाउन के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में बार बार बढ़ोतरी की गई है। डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने से किसानों की कमर टूट गई है और उनकी आय में कमी आई है। उन्होंने सरकार से पेट्रोल, डीजल व अन्य उपयोगी वस्तुओं से वैट हटाकर महंगाई को कम करने के साथ ही किसानों को राहत दिए जाने के साथ ही डीजल पर सब्सिडी दिए जाने कि मांग की है।

प्रदेश सरकार पांच मार्च के बाद पेट्रोल व डीजल के दामों में जितनी भी बढ़ोतरी की है, वह सब वापस ले  लोकदल की मांग है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *