समाजवादी पार्टी लखनऊ की मासिक बैठक सम्पन्न, आगामी चुनावों की रणनीति पर ज़ोर

09 और 10 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस और श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
पार्टी ने स्नातक/शिक्षक एम0एल0सी0 चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर मतदाता बनाने और 2027 तक पी0डी0ए0 चौपालों को जारी रखने का निर्देश दिया।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ में शनिवार को मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान द्वारा किया गया।
जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर, 2025 को मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस और 10 अक्टूबर, 2025 को समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए बी0एल0ए0-2 नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा वार पी0डी0ए0 (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चौपालों का आयोजन 2027 तक निरंतर जारी रहेगा। आगामी स्नातक/शिक्षक एम0एल0सी0 चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी को बूथ स्तर तक मतदाता बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, जिला समाजवादी पार्टी लखनऊ द्वारा कराए जा रहे काकोरी एवं सरोजनी नगर में आयोजित होने वाले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद आर0के0 चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा, पूर्व विधायक गोमती यादव, पूर्व मंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी, जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, चिनहट ब्लाक प्रमुख ऊषा सेन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments