राम मंदिर के प्रस्ताव पर सपा में दो फाड़

राम मंदिर के प्रस्ताव पर सपा में दो फाड़

PPN NEWS

लखनऊ।

राम मंदिर के प्रस्ताव पर सपा में दो फाड़


अयोध्या राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश


रालोद के आठ, और 111 में से सपा के 97 विधायकों ने अयोध्या राम मंदिर प्रस्ताव में योगी सरकार का समर्थन किया


सपा के मात्र 14 विधायक ही विरोध में


यूपी में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में मंगलवार को सपा विधायक दो फाड़ में नजर आए।

 अयोध्या राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें सपा के 111 विधायक, और रालोद के आठ विधायक सदन में मौजूद थे।


धन्यवाद प्रस्ताव पटल पर आने के बाद सपा के 97 विधायकों ने योगी सरकार का समर्थन किया। मात्र 14 विधायकों ने विरोध करते हुए हाथ ऊपर नहीं किया। रालोद के विधायकों का भी समर्थन योगी सरकार को मिला।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *