*राज धर्मार्थ सेवा संस्थान हरिहरपुर कैलहा के द्वारा कम्बल वितरण समारोह सम्पन्न

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
26/12/2020
*कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिले*
*राज धर्मार्थ सेवा संस्थान हरिहरपुर कैलहा के द्वारा कम्बल वितरण समारोह सम्पन्न*
लच्छमणपुर- प्रतापगढ़ ।ब्लाक लच्छमणपुर छेत्र की हरिहरपुर कैलहा निवासी पूर्व बार अध्यक्ष लालगंज देवी प्रसाद मिश्र के आयोजन में राजधर्मार्थ सेवा संस्थान के माध्यम से मा रामपत्ती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान रहीश अहमद के सहयोग से कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश तिवारी ने किया ।मुख्य अतिथि सेवा मुक्त सी आर पी एफ सब इन्सपेक्टर मोहम्मद शरीफ खान ने प्रबंधक देवी प्रसाद मिश्र तथा ग्राम प्रधान रहीस अहमद की ऐसे कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज हित में गरीबों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है।पूर्व बार अध्यक्ष लालगंज देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्चे मायने में देश सेवा है ।गरीबों की सेवा करने से स्वयं को भी सुख की अनुभूति होती है ।उन्होंने कहा कि" जो सबको हसाये वह इंसान है, जो सबको सताये वह हैवान है के माध्यम से लोगों को इंसानियत के रास्ते पर चलकर एक अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण करने मे अग्रसर होने की बात कही ।कार्यक्रम में 300 कम्बल वितरित किया गया ।प्रत्येक वर्ष से ज्यादा इस बर्ष कम्बल वितरण लोगों में प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान की प्रशंसा करती देखी व सुनी जा रही है।ग्राम प्रधान रहीस अहमद ने ग्राम सभा मे 260शौचालयों के निर्माण के साथ साथ खडण्जा,नाली,चकरोड सहित तमाम विकास कार्यों की बात कही ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामू मिश्रा,पुनीत मिश्र एडवोकेट, गुड्डू तिवारी, राजेन्द्र मिश्र, इबरार,अंगद मौर्य, फुल्लन आदि मौजूद रहे ।
Comments