प्रतापगढ़ के रानीगंज मैं आए दिन लग रहे हैं जाम घंटों जाम में फंसी रही मरीजों को लेकर जा रही कई एंबुलेंस

प्रतापगढ़ के रानीगंज मैं आए दिन लग रहे हैं जाम घंटों जाम में फंसी रही मरीजों को लेकर जा रही कई एंबुलेंस
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
रानीगंज तहसील से संदीप मिश्रा रिपोर्ट
प्रतापगढ़ के रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी से लखनऊ जाने वाला मार्ग आज रहा घंटों जाम आपको बता दें कि पूर्व मैं जिला अधिकारी रहे मार्कंडेय साही के आदेश पर रानीगंज नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन कुछ ही महीनों में अतिक्रमण पटरियों पर फिर से लग गया और रानीगंज चौराहे पर आए दिन जाम से जूझना पड़ रहा है आम नागरिक को जाम में फंसे रहे मरीजों को लेकर जा रही कई एंबुलेंस आपको बता दें कि रानीगंज चौराहे पर अवैध ढंग से टेंपो परियों पर खड़े कर कर सवारी बैठआते हैं जिससे भीषण जाम लग जाता है चौराहे पर दो गार्ड की ड्यूटी रानीगंज थाना की तरफ से लगाई जाती है टेंपो चालक को जब गार्ड मना करते हैं तब नहीं मानते और तो और टेंपो चालक करते हैं अपनी मनमानी आखिर कब फिर से आंख खुलेगी नगर पंचायत के अधिकारियों की कब हटे गा रानीगंज का अतिक्रमण
रानीगंज तहसील से संदीप मिश्रा किया है रिपोर्ट
Comments