दर्जा प्राप्त मंत्री के अनाप सनाप बयान से "राजा भइया " समर्थकों में उबाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राजनीति
- Updated: 25 September, 2020 07:41
- 1727

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दर्जा प्राप्त मंत्री के अनाप सनाप बयान से "राजा भइया" के समर्थकों में उबाल।
प्रतापगढ जनपद के कुंडा में श्रम विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराल के बिगड़े बोल, राजा भैया का नाम ले कर, दे बैठे गलत बयान। राजा भैया के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।कुंडा, बाबागंज के प्रभारी दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराल डाक बंगला कुंडा में पत्रकार वार्ता के दौरान राजा भैया पर गलत बयान दे बैठे यह बयान देते समय उनके बगल में भूमाफिया घोषित शिव प्रकाश मिश्र सेनानी सेनानी कुंडा विधान सभा क्षेत्र से बसपा से विधान सभक का चुनाव भी लड़ चुके हैं जिसमें उनकी जमानत जबक हो गई थी, शायद इसकी जानकारी मंत्री जी को नहीं थी मंत्री जी के बयान से राजा भैया के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। कार्यकर्ता उद्वेलित हो गए हैं वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सुनील भराल पर इस अनाप-शनाप बयान से नाराज हैं और इनका मंत्री पद भी जल्द ही छीन सकते हैं मेरठ के रहने वाले सुनील भराल पर मेरठ में कई जमीन कब्जा करने का मामला चल रहा है सुनील भराल स्वयं मेरठ के भू माफिया हैं।
Comments