प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का विन्ध्य क्षेत्र में आगाज़

PPN NEWS
06/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का विन्ध्य क्षेत्र में आगाज़
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश :- संगम यूथ फाउण्डेशन द्वारा चलाए जा रहे एक वर्षीय वृक्षारोपण अभियान तहत उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के साथ ही मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र सीमावर्ती जिले रीवा में राष्ट्रीय प्रवक्ता आनन्द सिंह शिल्पी के नेतृत्व में प्रकृति वन्दन महाकुम्भ 20-21 का शुभराम्भ फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष व विश्वनाथ सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के विषय मे जानकारी देते हुए प्रवक्ता आनन्द सिंह शिल्पी ने बताया कि फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता जी के निर्देश एवं सहमति पर प्रतापगढ के साथ ही रीवा जिले की गुढ़, सिरमौर और रीवा विधानसभा में प्रकृति वन्दन महाकुम्भ 20-21 के तहत अभियान में सक्रिय भागीदारी फाउण्डेशन के प्रति समर्पण और स्नेह रखने वाले युवा साथियों के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा।
विन्ध्य क्षेत्र से युवा साथी देवेश्वर मिश्रा, योगराज सिंह, रोहित वर्मा, सज्जन सिंह, शुभम पियासी, राजमणि साकेत, सदन सोनी आदि ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता एवं प्रवक्ता आनन्द सिंह शिल्पी की उपस्थिति में प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया और डिजिटल प्रणाली के माध्यम से संगम यूथ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने विन्ध्य के सभी प्रकृति संरक्षक युवाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments