प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में भारतीय जन सेवा पार्टी का हुआ विलय।

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
रिपोर्ट, शादाब आलम
राजधानी लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में भारतीय जन सेवा पार्टी का हुआ विलय।
2022 चुनावी सरगर्मियो के बीच देखने मे आया कि मुर्तुज़ा अली की अगुवाई में हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कई धर्मगुरू भी शिवपाल यादव की मौजूदगी में प्रसपा पार्टी में शामिल हुए है।
बताया गया कि भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य एवं राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से विचार विमर्श के बाद भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय किया है।
भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुर्तज़ा अली ने बताया कि हज़ारों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव जी की उपस्थिति में अपनी पार्टी का विलय किया है ।
उन्होंने बताया कि विलय के बाद पार्टी के साथ मज़बूती से खड़े होकर गरीबों ,मज़दूरों,मजलूमों और किसानों के हक़ की आवाज़ उठाएँगे। साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर उनकी शिवपाल यादव से बात हुई अगर उनकी सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में पूरी तरह शराब पर पाबंदी लगाई जायेगी।
वहीं दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी मुर्तजा अली के जुड़ने के बाद से उत्तर प्रदेश में बड़ी हो जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर भी वोह लोग काम करेंगे और उत्तर प्रदेश के अंदर शराब के ऊपर पूर्णता रोक लगाएंगे।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा ।
Comments