निषाद पार्टी के नेताओं ने भरी हुंकार, लेके रहेंगे अधिकार।

निषाद पार्टी के नेताओं ने भरी हुंकार, लेके रहेंगे अधिकार।


निषाद पार्टी के नेताओं ने भरी हुंकार, लेके रहेंगे अधिकार।


थानगांव , सीतापुर ।

जनपद सीतापुर के थाना थान गांव में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण हमारा राजनैतिक अधिकार है। इसे हम लेकर रहेंगे भले ही कितनी समस्याओं से गुजरना पड़े। यह बात निर्बल इंडियन शोषित है। हमारा आम दल निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने क्षेत्र के चकदहा बाजार सेवता कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा आगे उन्होंने कहा गठबंधन का धर्म निभाना राजनीतिक दोस्ती का पहला सूत्र होता है हम उस पर आज भी काबिज हैं लेकिन वर्तमान हुकूमत पीछे हटती नजर आ रही है जिससे करोड़ों लोगों में असंतोष का सर उठ रहा है यह असहनीय है अब सरकार अपने वादे को पूरा करें ।

मण्डल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहां- गरीबी एक सामाजिक बीमारी  है आरक्षण उसकी दवाई है । उसी बीमारी की वजह से हमारा मछुआ समुदाय 70 सालों से आरक्षण के लिए परेशान है आज तक हमारे समाज को हक अधिकार नहीं मिला है सभी पार्टियों ने गरीबों के हक अधिकार को लूटने का काम किया है अब मछुआ समुदाय जाग गया है वह अपना संवैधानिक अधिकार लेकर रहेगा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद गरीब, किसान, बेरोजगार, पीड़ित, शोषित व महिलाओं की मजबूत आवाज बनकर  उनकी लड़ाई लड़ने के लिए आ गए है l

सुधीर कश्यप ने कहा -विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश में युवा पढ़ लिख कर आज दर-दर भटक रहा है बेरोजगारी का दंश झेल रहा है देश में युवा बेरोजगारी के चलते सड़कों पर उतर रहा है सरकार जल्द से जल्द युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करें नहीं तो यदि युवा वायु आंधी बना तो तख्ता पलट होने में देर नहीं लगेगी क्योंकि जिधर जवानी चलती है उधर जमाना चलता है। कार्यक्रम में सपा , बसपा, भाजपा तथा काँग्रेस पार्टी को छोड़कर तमाम कार्यकर्त्ताओं ने निषाद पार्टी का दामन थामा। 

इस दौरान राजू कश्यप, रामचंद्र निषाद,वेदनाथ निषाद, रामसेवक नरेंद्र, सुरेश ,विजय ,शिवलाल कश्यप ,शिवराज निषाद, राम सुमिरन अरविंद कश्यप सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *