मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार आई खतरे में

prakash prabhaw news
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार आई खतरे में
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार खतरे में आई गई है. बीजेपी के तीन विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके अलावा सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के चार विधायकों ने मंत्रीपद छोड़ दिया है. साथ ही एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
बताया जा रहा है कि इम्फाल में बुधवार को बीजेपी छोड़कर एस. सुभाषचंद्र सिंह, टी.टी. हाओकिप और सैमुअल जेंदाई कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, NPP की ओर से डिप्टी सीएम वाई जयकुमार सिंह, मंत्री एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप ने पद से इस्तीफा दिया है. तृणमूल कांग्रेस के टी रोबिंद्रो सिंह और स्वतंत्र विधायक शाहबुद्दीन ने भी बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है.
Comments