*मां दुर्गा भक्ति धाम चंदीपुर में गरीबों को बांटा गया कम्बल

*मां दुर्गा भक्ति धाम चंदीपुर में गरीबों को बांटा गया कम्बल*
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
26/12/2020
मां दुर्गा भक्ति धाम चंदीपुर
ग्राम सभा *औरंगाबाद* में भीषण ठंड को देखते हुए माननीय *अरुण मिश्रा जी* ने गांव में आज 1000 कम्बल वितरण किया गया। भीषण ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान दिखी। गरीबों ने माननीय अरुण मिश्रा जी का जयकारा लगाया।
*जिस के मुख्य अतिथि*
प्रतापगढ़ के यशस्वी सांसद संगम लाल गुप्ता जी
मौके पर उपस्थित रहे।
रमेश पाठक जी, बिभाकर दुबे जी, बृज मणि दुबे जी, कमलेश सिंह ,रोहित पाण्डेय ,बाबूलाल सरोज, मोहम्मद इलियास,अमित शुक्ला,प्रदीप मिश्रा जी,नितिन उपाध्याय, *Pratapgarh hub* के संचालक Pk singh गांव के सम्मानित जन मौजूद रहे।
Comments