लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से शिष्टाचार मुलाकात व संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता

PPN NEWS
प्रतापगढ़... जिला ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
11/10/2020
लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से शिष्टाचार मुलाकात व संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता
प्रतापगढ़:-आज संगम यूथ फाउंडेशन केंद्रीय कार्यालय कटरा मेदनीगंज में विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका परिचय किए संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता। कोरोना काल मे संगम यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों व कार्यकार्यकर्ताओ द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के साथ स्वयं कोरोना योद्धा बनकर अभूतपूर्व योगदान देने वाले समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओ को बधाई दिए।
पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि संगम यूथ फाउंडेशन एक ऐसा संगठन हैं,जो राजनीतिक कार्यों के लिए नही बनाया गया है, बल्कि यह संगठन सामाजिक समरसता को बनाए रखने के साथ ही गरीब, शोषितों की हर स्तर पर मदद हेतु बनाया गया है।जिस तरह कोरोना काल से लेकर अब तक संगम यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारि व कार्यकर्ता जरूरत मन्दो की आवाज बनकर निकले हैं, वह काफी तारीफे हैं।साथ ही जब आप सभी जब इस नेक कार्यों को अपनी खबर बनाते हैं तो, युवाओं का हौसला और बढ़ जाता है।
संगम यूथ फाउंडेशन के सरंक्षक व प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद मा संगमलाल गुप्ता व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता का एक ही लक्ष्य की युवाओं को सामाजिक कार्यों में जोड़ना और उनकी आवाज को नया आयाम देना है।आए हुए सभी प्रिन्ट मीडिया व पत्रकार बन्धुओ का बहुत बहुत धन्यवाद।बृजेंद्र सिंह बबलू विश्व विजेता टाइमस,संदीप मिश्र युग जागरण लालगंज, अनिल यादव सहारा जीवन सांगीपुर, शुभम श्रीवास्तव सहारा जीवन लालगंज, अमित मिश्रा जिला संवाददाता प्रतापगढ़, जितेन्द्र वर्मा प्रकाश प्रभाव जिला ब्यूरो दैनिक युग जागरण,
चंदन सिंह दैनिक भास्कर, संतोष भगवान दैनिक लोकमित्र,हरीश सैनी संपादक दैनिक अमित मेल, प्रेम मिश्रा जिला संवाददाता नैतिक आवाज पत्र प्राइम टीवी समाचार टुडे न्यूज चैनल, बालेन्द्र प्रताप सिंह दैनिक सूर्य प्रभा,जगन्नाथ तिवारी एफ टी न्यूज़, गुलाब चन्द्र गौतम जन संवाद टाइम्स, ओम प्रकाश गुप्ता न्यूज मूवमेंट लालगंज, अंकित कुमार न्याय का प्रहरी व मॉर्निंग टी न्यूज़ रानीगंज, आलोक सिंह अवध की दुनिया, राधेश्याम सिंह दैनिक जागरण मान्धाता, पवन सिंह दैनिक जागरण, सिद्धार्थ मिश्रा ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क, अंजनी तिवारी एस पी लाइव न्यूज़, अरविंद दुबे दि ग्राम टुडे व लोकेश गुप्ता उपाध्यक्ष, आनंद सिंह शिल्पी राष्ट्रीय प्रवक्ता संगम यूथ फाउंडेशन, शीतला प्रसाद सरोज एडवोकेट हाई कोर्ट रानीगंज विधानसभा अध्यक्ष संगम यूथ फाउंडेशन, मदन गुप्ता प्रतिनिधि सहित आदि गणमान्य प्रिंट एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
Comments