आख़िर क्यों मैनपुरी और रामपुर के उपचुनाव में सपा को मिला लोकदल का समर्थन

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
आख़िर क्यों मैनपुरी और रामपुर के उपचुनाव में सपा को मिला लोकदल का समर्थन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और रामपुर के विधान सभा उपचुनाव में किसानो की सबसे पुरानी पार्टी लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने सपा के टिकट पर लड़ रहे प्रत्यासी को समर्थन देते हुये कहा कि दिवंगत सपा संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने जिस लोकदल में रह कर अपना खून पसीना बहाया था आज वही असली *लोकदल अपने दिवंगत नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुये अपना समर्थन से दिया है*।
इस समर्थन के बाबत लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि दिवंगत सपा संरक्षक माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी सदैव लोकदल के उत्थान और विकास के पक्षधर थे। वे चाहते थे कि देश और प्रदेश में लोकदल किसानों के हक हकूक के लिये संघर्ष करे।
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने इस संबंध में कहा था कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह किसानों और मजदूर वर्ग के बड़े नेता थे।
Comments