लक्ष्मणपुर ब्लाक से शिवम द्विवेदी को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी

PPN NEWS
प्रतापगढ़ ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
05/10/2020
लक्ष्मणपुर ब्लाक से शिवम द्विवेदी को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
सगरा सुन्दरपुर-स्थानीय बाजार में रविवार को संगम यूथ फाउंडेशन के विधानसभा अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात गुप्ता ने कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए शिवम् द्विवेदी को विश्वनाथगंज लक्ष्मणपुर का सांसद प्रतिनिधि घोषित किया वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के आगाह करते हुए कहा कि जनपद औऱ क्षेत्र के विकास के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं जनपद का कोई भी कोना विकास की बयार से अछूता नहीं रहेगा।
विपरीत परिस्थितियों में हर समय जिले की जनता को राहत पंहुचाने का प्रयास करूंगा।मेरी क्षेत्रीय जनता से आग्रह है कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कार्य हैं उन्हें फाउंडेशन के सक्रिय और अधिकृत कार्यकताओं को अवगत कराएं।इस दौरान उन्होंने लक्ष्मणपुर विकास खंड के लिए शिवम द्विवेदी को क्षेत्रीय प्रतिनिधि घोषित किया तो उत्साहित कार्यकताओं ने तालियां बजाकर धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम के संयोजक ब्रम्हाकान्त द्विवेदी क्षेत्रीय लोगों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
Comments