कौशाम्बी को मिलेगी जल्द "भरवारी" नाम की नई तहसील
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03-11-2021
मिथलेश कुमार मोनू साहू
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
कौशाम्बी को मिलेगी जल्द "भरवारी" नाम की नई तहसील
कौशाम्बी। मंझनपुर सिराथू और चायल तहसीलों के हिस्सों को काट बनेगी भरवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने एसडीएम से मांगे सुस्पस्ट संस्तुति पत्र, राजस्व परिषद् ने आयुक्त एवं सचिव के पत्र से गठन में आई तेजी
कौशांबी। जनपद अब तीन तहसीलों वाला जिला नहीं रह जायेगा। जल्द इसके नक्से में चौथी तहसील "भरवारी" के रूप में उभरकर बाहर आएगा। भरवारी को तहसील बनाने की रूपरेखा पर तेज गति से काम शुरू हो चुका है। अपर जिला अधिकारी कौशाम्बी (वित्त एवं राजस्व) ने पत्र जारी कर सिराथू, मंझनपुर एवं चायल तहसील के उपजिलाधिकारियों से तहसील बनाये जाने की सुस्पस्ट आख्या एक सप्ताह में मांगा है। पत्र मिलते ही तहसील प्रभारी अफसरों ने अपने अधीनस्त अफसरों से भू-भाग का परिसीमन करने का निर्देश दिया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments