किसान विरोधी ये सरकार नही चलेगी -नही चलेगी के नारों से गुंजा महमूदाबाद।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
किसान विरोधी ये सरकार नही चलेगी -नही चलेगी के नारों से गुंजा महमूदाबाद।
ब्यूरो रिपोर्ट -
मनोज कुमार सीतापुर
महमूदाबाद सीतापुर तहसील महमूदाबाद मे, किसान बिल के विरोध में किसान यात्रा निकाली। समाज वादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ज्यों ही विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा अपने आवास से निकले वैसे ही पुलिस व राजस्व प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं सहित जबरन रोंक लिया और हांथा पाई करते हुए गिरफ्तार कर जिला पंचायत गेस्ट हाउस महमूदाबाद ले कर गई विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने कहा। मेरे कार्यकर्ता डरने वाले नही है और इस जुल्मी सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है।
Comments