किसानों के समर्थन में उतरे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता

PPN NEWS
रायबरेली
किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी का प्रदर्शन
जहां एक तरफ पूरे देश में कृषि काले कानून को लेकर ढाई महीने से किसान धरने पर बैठा हुआ है वही आज जनपद रायबरेली में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में उतरे जन अधिकार पार्टी के दर्जनों भर कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन किया और देश की तमाम समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महामहिम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल ढाई महीने से चल रहे कृषि काले कानून को लेकर पूरे देश में किसान धरने पर बैठे हैं वहीं आज जनपद रायबरेली में जन अधिकार पार्टी के दर्जनों भर कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कृषि काले तीनों कानून को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि सरकार को यह तीनों काले कानून वापस ले लेना चाहिए नहीं तो आज हम लोगों का उग्र प्रदर्शन जिला स्तर, ग्रामीण स्तर पर , नहीं तो प्रादेशिक स्तर पर हमारे उग्र प्रदर्शन सामना केंद्र सरकार और राज्य सरकार को करना पड़ेगा।
Comments