पीलीभीत में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, कानपुर से आई 1433 नई मत पेटियां

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, कानपुर से आई 1433 नई मत पेटियां
पीलीभीत। पीलीभीत में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। तैयारियों के क्रम में 1433 नई मतपेटियां मंगाई गई है। सभी मत पेटियों को ड्रमंड कॉलेज के एक भवन में सुरक्षित रखी गई है। यह मत पेटियां कानपुर से मंगाई गई हैं। इस बार एक ही चरण में पूरे जिले के पंचायत चुनाव कराया जाने हैं। इसको लेकर अतिरिक्त मत पेटियां की जरूरत पड़ेगी। मतदान से पहले ही नई मतपेटियां मांग ली गई है। इधर, बचत कार्यालय के पास गोदाम में पहले से रखी करीब पांच हजार मत पेटियों की साफ-सफाई और मरम्मत का काम भी शुरू हो चुका है। चुनाव में अगर और मतपेटियों की जरूरत पड़ेगी तो और भी मंगाने की तैयारी है।
मतपेटियों के साथ थैले भी मंगवाए
मतपेटियों के अलावा करीब 4800 थैले भी आए है, जिनको भी सुरक्षित रख गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टियों को एक थैले में सारा सामान दिया जाात है। पिछले चुनाव के कुछ थैले खराब हो गए है, जिसको लेकर नए थैले मंगाए गए है।
वर्जन एडीएम
पंचायत चुनाव को लेकर करीब 1433 नई मत पेटियां आई हैं। जिनको सुरक्षित रखा गया है। थैले भी आए है। - अतुल सिंह, एडीएम
Comments