कांग्रेस की बागी विधायिका अदिति सिंह द्वारा दिये गए बयान पर उनके ही भाई ने किया पलटवार

PPN NEWS
रायबरेली-
कांग्रेस की बागी विधायिका अदिति सिंह द्वारा दिये गए बयान पर उनके ही भाई ने किया पलटवार
कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह द्वारा दिये गए बयान पर उनके ही भाई ने किया पलटवार। कांग्रेसी नेता मनीष सिंह ने अदिति सिंह द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी को दी गई नसीहत पर किया पलटवार। मनीष ने कहा जरा सी भी हो नैतिकता तो पद छोड़ कर फिर से अदिति लड़े चुनाव ।
अदिति को पता चल जाएगी उनकी हैसियत। अदिति ने दो दिन पूर्व सांसद सोनिया गांधी पर किया था जुबानी हमला। हमले के बाद उनके ही चचेरे भाई ने अदिति पर किया पलटवार।
Comments