जो भी व्यापार करता है, वह व्यापारी है--सांसद

जो भी व्यापार करता है, वह व्यापारी है--सांसद
ज़िला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़:-व्यापारी किसी जाति का नहीं होता है ,जो भी व्यापार करता है वह व्यापारी है।हमारे लिए सभी व्यापारी समान हैं।उक्त बातें गत दिनो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कोहड़ौर द्वारा पुरानी राम जानकी मंदिर में आयोजित व्यापारी एकता समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता ने कही।
संगठन के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार केसरवानी ने संगठन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ही एक ऐसा संगठन है जो यूपी के सभी जिलों में कुशलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं।इसकी गूंज विधान सभा से लेकर संसद तक रहती है।इसके राष्ष्ट्रीय और प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल है।जो हर वक्त व्यापारियों की समस्याओं और हितों की लड़ाई में तन मन धन से लगे रहते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 1970 में सबसे पहले लखनऊ में व्यापारी एकता और संगठन की आवश्यकता महशूस की गई।संगठन के पहले अध्यक्ष लाला विशम्भरदास अग्रवाल और महा मंत्री हरिश्चन्द्र गुप्ता थे।उन्होंने बताया कि उस समय अफसर शाही हावी थी।सेल टैक्स,फ़ूड सैम्पलिंग,बाट माप, का कोई न कोई अफसर दूकान पर पहुंचकर व्यापारियों को परेशान करते रहते थे।हर जिले और बाजारों से उत्पीड़न की शिकायतें मिलने लगीं।व्यापारी संगठित नहीं थे।जिससे सभी परेशान किये जाते थे। ऐसे में प्रतापगढ़ में सबसे पहले जिला अध्यक्ष अशोक आहूजा,महा मंत्री सूरज मल खंडेलवाल,राम शंकर सिंह उपाध्यक्ष ओम निरंकार उपाध्याय,श्रीराम अग्रवाल ,गुरुबख्श सिंह बग्गा ने मुख्य रूप से मिलकर एक संगठन खड़ा किया।अब इस समय जिले में 16 हजार इकाइयां हो गई हैं।यह एक विशाल संगठन है।इधर सांसद जी स्वयं व्यापारी होने के नाते व्यापारियों की दशा और दिशा को बयां करते हुए कहते है व्यापारी का हर सुख दुख और सुबह से दूकान पर बैठ जाता है और रात आठ बजे तक ड्यूटी देता है।वह न अपने बच्चों को सुख दे पाता है और न स्वयं सुख पाता है। निरंतर समाज सेवा करता है।समाज के हर वर्ग को चाहे उधारी देकर अथवा दुख में मदद करके। फिर भी उसका उत्पीड़न होता है। वह निरंतर डरा रहता है।कभी सैम्पल भरने के नाम पर,कभी सेल टैक्स के नाम पर, कभी पुलिस के दूकान पर आ जाने पर। सांसद संगम लाल ने कहा मैं बताना चाहता हूं कि चोर व्यापारी नहीं होता,चोर अधिकारी होता है।वह पगार लेकर भी रिश्वत लेता है।व्यापारी अपनी लागत लगाता है। मेहनत करता है उसी लागत का एक निश्चित फायदा लेता है।तो कोई गुनाह नहीं करता है।फिर भी व्यापारी के मन में डर रहता है। इस डर को व्यापारियों को निकालना होगा।मैं भी व्यापारी हूँ।मेरा बहुत छोटा सा व्यापार था।मैं भी डरता था कि सैम्पल वाला आ रहा होगा,पुलिस वाला आ रहा होगा,बाट माप वाले का डर रहता था।तमाम तरह से भयभीत रहता था।मेरे मन में आया कि मैं इसे खत्म करूंगा।मैं नेता बनूंगा।व्यापार छोड़कर आपके बीच आया। 2017 में आप लोगों ने विधायक बनाया और 2019 में सीधे मुझे सांसद बनाने का काम किया।यह संभव तब हुआ जब हमने अपने मन से डर निकाल दिया।छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी हो वह समाज का नेतृत्व भी करता है।हर व्यापारी गांवों और कस्बों के सैकड़ों।लोगों से जुड़ा होता है। सांसद जी ने आपबीती बताते हुए कहा मैं भी प्रताड़ित होने के बाद एक छोटे से व्यापार से राजनीति में आया हूं।हमसे ज्यादा आपका दर्द कोई नहीं जानेगा।संसद में पार्टी के जो 300 लोग देश चलाने का काम करते हैं उनमें से मैं भी एक हूँ। हमारी ताकत तभी है जब आप संगठित होंगें। जैसे प्रधान मंत्री मोदी जी देश की सेवा कर रहे है वैसे मेरा भी उद्देश्य देश सेवा है।मेरा उद्देश्य रूपया कमाना नहीं है।देश की एकता, अखंडता,समानता आत्मनिर्भरता के लिए प्रधान मंत्री काम कर रहे हैं।व्यापारी देश को चलाता है।व्यापारी जब संगठित होगा।तब हमारा देश आत्म निर्भर बनेगा।व्यापारी हर तरह का टैक्स देकर देश को समृद्ध करता है।अपने किये गए कार्यों में बताया कि कटरा मेदनीगंज की प्रताप ट्रैक्टर फैक्ट्री जब बंद हो गई तब मैं भी मुम्बई चला गया।उसमें खाद्यान्न सप्लाई करता था।मुम्बई से बेल्हा देवी ने मुझे प्रतापगढ़ बुलाया है तो मैं ही ट्रैक्टर फैक्ट्री पुनःचालू कराऊंगा।बहुत से नेता अब तक प्रतापगढ़ में हुए कभी किसी ने मेडिकल कालेज नहीं दिया।मैंने अपनी विधायकी में ही प्रतापगढ़ को मेडिकल कालेज दिया है।2021 में तैयार हो जाएगा। सांसद जी ने कहा मैं पूरी तरह से आपकी सेवा करने का प्रयास करूंगा।कभी आप अपनी आवाज उठा के देखिएगा।आपका काम नहीं करूंगा तब बताना।अपने संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार केसरवानी तथा कोहड़ौर अध्यक्ष सत्य नारायण गुप्त से अपनी बात पहुंचा सकते हैं।हम सारी समस्याओं का निस्तारण करा सकते है।आप सभी लोग हमारे
Comments