गंगा नदी पर निर्माणाधीन सेतु का डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 8 November, 2021 12:27
- 4120

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 07/11/2021
रिपोर्टर- मुकेश कुमार इमामगंज
गंगा नदी पर निर्माणाधीन सेतु का डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। कौशाम्बी से प्रतापगढ़ जनपद को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्माणाधीन सेतु का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निरीक्षण कर निर्माण में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्ता पूर्ण एवं अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रतापगढ़ से कौशाम्बी को जोड़ने वाले शहजादपुर गंगा पुल के निरीक्षण के दौरान कार्य को धीमी प्रगति को देखते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माण में तेजी लाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समय से कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए नहीं तो संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल चायल विधायक संजय गुप्ता जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।
Comments