एक करोड़ की लागत से बनने वाले गौ संरक्षण केंद्र का विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने किया शिलान्या

एक करोड़ की लागत से बनने वाले गौ संरक्षण केंद्र का विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने किया शिलान्यास
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
21/12/2020
प्रतापगढ़:-अरवारा पशुओं के उचित प्रबंधन हेतु मान्धाता के ऐजका गांव में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से नौ बीघे के क्षेत्रफल में बनने वाले जनपद के सबसे बड़े गौ संरक्षण केंद्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास आज विश्वनाथगंज के विधायक डा. आर के वर्मा ने किया।पशुपालन विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना का निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अगले छः महीने में पूर्ण करेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर के वर्मा ने इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं इसलिए उनके प्रबंधन के लिए सरकार स्थायी गौशाले का निर्माण करा रही है।इससे किसानों की फसल सुरक्षित हो सकेगी।डॉ वर्मा ने कहा कि वह विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं लोगों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए अब तक वह करीब 150 गांव की सैकड़ों बस्तियों को इंटरलॉकिंग की सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं तथा विधानसभा क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा सड़कों का चौड़ीकरण कराने का काम चल रहा है। मांधाता क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से मंडल का पहला किसान सेवा केंद्र भी बनने जा रहा है। तथा 100 करोड़ की लागत का पावर हाउस बरईपुर में निर्माणाधीन है इसके अलावा राजकीय कॉलेज, पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसी तमाम परियोजनाएं स्वीकृत हैं।आने वाले दिनों में विश्वनाथगंज का कायाकल्प निश्चित है। इस मौके पर विनोद पटेल, ग्राम प्रधान श्रीमती आशा देवी पटेल केदारनाथ पटेल मनोज कुमार शर्मा महेंद्र अग्रहरि राजीव कुमार पटेल रामकरण पटेल राम दुलारे पटेल दीपक जायसवाल सूरज मिश्रा चंदन सिंह काशी प्रसाद मिश्रा राम बहादुर यादव जमील उद्दीन रंजीत पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments