सपा आज साफ हो चुकी पार्टी है, बसपा भागने वाली है और कांग्रेस जर्जर इमारत है : दिनेश शर्मा

सपा आज साफ हो चुकी पार्टी है, बसपा भागने वाली है और कांग्रेस जर्जर इमारत है : दिनेश शर्मा

PPN NEWS

नोयडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

सपा आज साफ हो चुकी पार्टी है, बसपा भागने वाली है और कांग्रेस जर्जर इमारत है : दिनेश शर्मा


प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है चुनावी माहौल गरमाने लगा है और सभी पार्टियाँ मतदाताओं को रिझाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक रही है डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे जेवर और भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया ।


लोगों से मतदान की अपील और जेवर के प्रज्ञान स्कूल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। 
जेवर के प्रज्ञान स्कूल में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा आज साफ हो चुकी पार्टी है। बसपा भागने वाली है और कांग्रेस जर्जर इमारत है।


10 मार्च को इन सभी को बुरे सपने आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस तीन अंकों से पहले ही निपट जाएंगे और भाजपा विकास के नाम पर अपना पहला रिकॉर्ड तोड़ेगी और उससे भी ज्यादा सीट इस बार जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी और पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी।


दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास ही मुद्दा है और विकास ही धर्म। हर जाति का अपना महत्व है। भाजपा हर वर्ग की बात करती है। सबसे अधिक अनुसूचित जाति के विधायक भाजपा सरकार में हैं। गुर्जर, ब्राह्म्ण, दलित, वैश्य, क्षत्रिय सभी का सम्मान है।


भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास पर कार्य करती है लेकिन कुछ पार्टियां जातियों के नाम पर बांटना चाहती हैं । उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बताया कि किस तरह से बिना भेदभाव के पूरे उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है।


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के लिए लोगों से मतदान की अपील की। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरा समाज सर्व समाज हमारे साथ हैं। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं और जनता हमें विकास के मुद्दे पर ही बहुमत देगी।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *