वित्त वर्ष 2022-23 के बजट पर राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की
                                                            PPN NEWS
लखनऊ
वित्त वर्ष 2022-23 के बजट पर राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोदी सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया है, ।
यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक प्रगतिशील उपयोगी बजट है जो सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है।
श्री तिवारी ने कहा कि एमएसपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणायें किसानों की आय को दोगुनी करेंगी, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, मिशन शक्ति जैसे महिला सशक्तिकरण के उपाय देश और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे, जिससे देश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि आज का बजट सभी वर्गो के लिये बहुत फायदा पहुंचाने वाला लाभकारी बजट है, अगर गरीब के बारे में सबसे अधिक किसी सरकार ने किया है या किसी ने सोचा है तो वह मोदी सरकार ने किया है, इस बजट से ग़रीबों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments