चायल विधायक की जनसुनवाई में उमड़ी फरियादियों की भीड़
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 8 November, 2021 12:27
- 3115

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 07/11/2021
रिपोर्टर- मुकेश कुमार इमामगंज
चायल विधायक की जनसुनवाई में उमड़ी फरियादियों की भीड़
कौशाम्बी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जन सुनवाई के दौरान विधायक संजय कुमार गुप्ता के समक्ष 173 शिकायतें प्राप्त हुई। ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रही। 8 शिकायतों को विधायक ने मौके पर पीड़ितों से वार्तालाप कर जनसुनवाई में ही निस्तारण कर दीए। शिकायत निस्तारण होने के बाद पीड़ित विधायक का गुणगान करते हुए चले गए। शेष बची शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु विधायक चायल ने निर्देशित किये। अनीता देवी टीकरडीह ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, कृतिका गुप्ता भरवारी ने अपने ही परिवार के विवाद को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताते हुए सहयोग की मांग की सुनील मौर्या महगांव ने गांव के ही मोहम्मद अहमद पर जबरन विवाद करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग सहित तमाम शिकायती पत्र लेकर फरियादी विधायक के दरबार में पहुंचे और समस्याओं के निस्तारण की मांग की विधायक संजय कुमार गुप्ता ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से व पत्र के माध्यम से सभी शिकायतों को अभिलंब निस्तारण हेतु निर्देशित किये।
Comments