चायल विधान सभा में भाजपा से एक और उम्मीदवार ने ठोंकी ताल
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 21 December, 2021 12:03
- 2852

चायल विधान सभा में भाजपा से एक और उम्मीदवार ने ठोंकी ताल
जन जागरण यात्रा का मूरतगंज बाजार में हुआ भव्य स्वागत, उम्मीदवार को मिला वैश्य समाज समर्थन
परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने की अपील
कौशाम्बी। विधानसभा चायल में सोमवार को वैश्य समाज ने सैकड़ो गाड़ियों के काफिला के साथ जन जागरण यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को भारतीय जनता पार्टी की रणनीतियों के प्रति जागरूक किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल केशरवानी की अगुवाई में निकाली गई इस यात्रा में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मंगलवार को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफ़ल बनाने की अपील भी किया।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर दिन मंगलवार को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित है। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी सहित प्रदेश स्तर के नेता शिरकत करेंगे। मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए वैश्य समाज एकजुट है। इसके लिए वैश्य समाज के लोगों ने सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल केशरवानी की अगुवाई में जन जागरण यात्रा निकाली।
विधानसभा से उम्मीदवारी को लेकर आवाज मुखर किया चायल विधानसभा में सोमवार को आयोजित हुई जनजागरण यात्रा के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा नेता शंकर लाल केशरवानी ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चायल विधानसभा की सीट से अपनी उम्मीदवारी भी पेश किया है। उन्होंने अपनी बात को मुखर करते हुए बताया कि टिकट बांटना और देना शीर्ष नेताओं और पार्टी के संगठन का काम है। पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसके पक्ष में काम करते हुए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाया जाएगा।
Comments