विस चुनाव में चारों खाने चित होंगे गैर बसपाई - डॉ. नीतू कनौजिया
- Posted By: Dinesh Kumar
- राजनीति
- Updated: 23 January, 2022 20:45
- 1502

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 23/01/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
विस चुनाव में चारों खाने चित होंगे गैर बसपाई - डॉ. नीतू कनौजिया
- कोविड गाइड लाइन का पालन कर मतदाताओं से हुईं रूबरू
कौशाम्बी। आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अभेय दुर्ग को बचाने के लिए बसपा की मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने मतदाताओं के बीच पूरी ताकत झोंक दिया है। रविवार को चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उन्होंने विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जन सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया इस बार पूरी ताकत से प्रदेश कें चुनावी महासमर हैं और कभी बहुजन समाज पार्टी का गढ रहे कौशाम्बी जनपद के तीनों विधान सभा में इस बार बहुजन समाज पार्टी अपना परचम लहराने का काम करेगी।
मंझनपुर विधान सभा के म्योहर, म्योहरिया बडा तालाब सहित आधा दर्जन गांव वह पहुंची और मतदाताओं से रूबरू होते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती के शासन काल को भी याद दिलाया, वहीं वर्तमान की भाजपा और सपा शासन काल को याद दिलाते हुए वह जमकर बरसी उन्होंने कहा कि दलित, पिछडों और अल्पसंख्यकों को भाजपा सिर्फ वोट बैंक मजबूत करने के लिए याद करती है। बाकी पांच साल सरकार में रहने पर दलितों और पिछडों का कितना भला किया है शायद यह हर मतदाता जान रहा है। उन्होंने बसपा मुखिया के शासनकाल को बताया कि 2007 में जब प्रदेश में बहन मायावती सीएम की कुर्सी पर थी उस समय जाति धर्म की राजनीति नहीं बल्कि प्रदेश के अमन, चैन विकास की बात की जाती थी। उन्होंने बसपा शासन काल की कई योजनाओं के बारे में भी जिक्र किया। इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष राजेश, रामू सरोज, शैलेंद्र कुमार, मोतीलाल सरोज, पिंटू गौतम, अच्छन मियां पूर्व प्रधान समदा, दुखीलाल, वीरेंद्र कुमार, विकास चौधरी सहित गांव के मतदाता मौजूद रहे।
Comments